-ग्राम कारवाफा मे सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन
The गडविश्व
गडचिरोली : आदिवासी बहुल अति दुर्गम और अति संवेदनशिल नक्सल प्रभावित क्षेत्र मे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की १९२ बटालियन के कमाण्डेंट देवराज के मार्गदर्शन मे एवं निरीक्षक जीडी सरमाडे मोहन हरि के नेतृत्व में सिवीक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत धानोरा तालुका के ग्राम कारवाफा मे जरूरतमंद आदिवासी और गरीब महिलाओं को कंबल, प्लास्टीक शीट, साडी, रेडिओ, सोलर लाईट, मच्छरदानी, स्कुल आईटम, गेम आईटम इत्यादी का मुफ्त वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में एसडीपीओ मयुर भुजबल, थाना प्रभारी अन्ना साहेब शिंदे, एसआरपीएफ निरी/जीडी आ.एस.नेभारे, पुलिस उपनिरीक्षक पंकज मोरे एवं प्रल्हाद पावर, सरपंच महानंदा आतला, कारवाफा स्कुल शिक्षक देवताले, चिकीत्सक डॉ. जांभुळे उपस्थित थे.